तुलसी का पौधा किसी को देना चाहिए या नहीं, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है, क्योंकि यह पौधा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से जुड़ा है। अगर आप किसी को तुलसी उपहार में देना चाहते है, तो आप दे सकते है। लेकिन ध्यान रहे तुलसी का पौधा उसी को दे, जो इसका ध्यान रख सके। ध्यान आँगन की तुलसी किसी को दान में ना दे, बल्कि खरीदकर दें। अगर अपने आंगन की तुलसी देते है, तो इससे आपके घर की बरकत और सकारात्मक चली जाएगी। तुलसी का पौधा दान करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है। तुलसी को उपहार या गिफ्ट में देने के कुछ नियम है-

क्या तुलसी का पौधा दान करना चाहिए

तुलसी का पौधा किसी को उपहार में देने से शुभ माना जाता है। तुलसी को उपहार में देने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर में सकारात्मक आकर्षित करती है। इससे नकारात्मक शक्तियों से बचने में भी मदद मिलेगी।

किस दिन उपहार में दे सकते है

आपको ध्यान में रखना चाहिए कि आप इस पौधे को उसी दिन किसी को दान या उपहार में दें जिस दिन इसका स्पर्श वर्जित न हो। जैसे आप इसे रविवार या एकादशी के दिन किसी को उपहार में न दें। जिसमें तुलसी का पौधा स्पर्श करने से मना किया जाता है और आपको ऐसा करने से बचना भी चाहिए जिससे उनका अपमान न हो। घर में वास्तु के अनुसार तुलसी का पौधारखने के लिए सबसे अच्छी जगह ईशान कोण को माना जाता है।

READ  हल्दी से पिंपल हटाने के उपाय, इसके फायदे, सही जानकारी

कैसा पौधा उपहार में देना चाहिए

यदि आप तुलसी का पौधा किसी को उपहार में दे रहे है। ध्यान रहे पौधा स्वास्थ्य हो और उसकी अच्छी देखभाल की जाएं। इसके लिए आपको ऐसा गमला भी चुनना होगा जो पौधे के आकार के लिए ठीक हो। ध्यान रखें कि कभी भी ऐसा पौधा आपको उपहार में नहीं देना चाहिए जो कहीं से सूखा हुआ हो।

तुलसी का पौधा देने के नियम

तुलसी का पौधा बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए इसे धार्मिक उत्सव, जन्मदिन, विवाह, गृह प्रवेश या किसी अन्य सामाजिक समारोह के दौरान देना उपयुक्त होता है। जब आप तुलसी का पौधा उपहार करते हैं, तो ध्यान दें कि इसे घर में ठीक से स्थापित किया जा सके और उसकी देखभाल ठीक से की जाए। उपहार के रूप में तुलसी का पौधा देने से पहले, उसे अच्छी तरह से साफ करें और सुंदर गमले के साथ इसे उपहार में दें।

तुलसी के पौधे लगाने के फायदे

तनाव से राहत

तुलसी का पौधा आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है। बता दें, कि इसके पत्तों का इस्तेमाल अगर आप दिन की शुरुआत से पहले या फिर दिनभर थकान के बाद काढ़े के रूप करते हैं, तो इससे थकान दूर करने में मदद मिलती है और बॉडी काफी रिलैक्स हो जाती है।

हवा को शुद्ध करता है

तुलसी का पौधा 18-24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले प्लांट्स में से है। ऐसे में प्रदूषित हवा को शुद्ध करने में और इसे नेचुरली प्यूरीफाई करने में बड़ी भूमिका निभाता है। कार्बन डाइऑक्साइड, मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करने में भी ये बेहद कारगर होता है।

कीड़े-मकोड़ो को दूर करता है

कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ, ये पौधा घर में होने वाले कीड़े-मकोड़े को दूर करने में भी काफी असरदार है। इसके लिए आप इसकी पत्तियों को पानी के साथ पीसकर घर के कोने-कोने में स्प्रे कर सकते हैं। इससे मच्छर-मक्खी की समस्या भी नहीं रहती है। इसके अलावा अगर आप लकड़ी में होने वाले कीड़ों से निजात चाहते हैं, तो तुलसी की पत्तियों को कपूर के साथ पीसकर इसमें नीम का तेल मिलाकर स्प्रे तैयार कर सकते हैं।

READ  दाहिने हथेली में खुजली होना क्या संकेत है, पूरी जानकारी

दिमाग के लिए फायदेमंद

दिमाग के लिए तुलसी के फायदे लाजवाब तरीके से काम करते है। इसके सेवन से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है और यादाश तेज होती है। इसके लिए रोजाना तुलसी की 4-5 पत्तियों को पानी के साथ निगलकर खाएं।

सिरदर्द से आराम दिलाती है

ज्यादा काम करने या अधिक तनाव होने पर सिरदर्द होना एक आम बात है। अगर आप अक्सर सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते है, तो तुलसी के तेल की एक दो बूंदें नाक में डालें। इस तेल को नाक में डालने से पुराने सिर दर्द और सिर से जुड़े अन्य रोगों में आराम मिलता है। सबसे ज़रूरी बात यह है कि तुलसी के उपयोग करने का तरीका सही होना चाहिए।

सिर के जूं और लीख से छुटकारा

अगर आपके सिर में जुएं पड़ गए है और कई दिनों तक यह समस्या ठीक नहीं हो रही है, तो बालों में तुलसी का तेल लगाए। तुलसी के पौधे से तुलसी की पत्तियां लेकर उससे तेल बनाकर बालों में लगाने से उनमें मौजूद जूं और लीखें मर जाती हैं। तुलसी के पत्ते के फायदे, तुलसी का तेल बनाने में प्रयोग किया जाता है।

कान में दर्द और सूजन के लिए

तुलसी की पत्तियां कान का दर्द और सूजन में आराम दिलाने के लिए असरदार है।  अगर कान में दर्द है तो तुलसी-पत्र-स्वरस को गर्म करके 2-2 बूँद कान में डालें। इससे कान दर्द से जल्दी आराम मिलता है। अगर कान के पिछले वाले हिस्से में सूजन है।

ये भी पढ़े: सपने में तुलसी की पूजा करते देखने के संकेत, घर में तुलसी के फायदे

तो इससे आराम पाने के लिए तुलसी के पत्ते तथा एरंड की कोंपलों को पीसकर उसमें थोड़ा नमक मिलाकर गुनगुना करके लेप लगाएं। कान दर्द से राहत दिलाने में भी तुलसी के पत्ते खाने से फायदा मिलता है।

READ  चेहरे पर दही लगाने के नुकसान, इसका सही तरीका, पूरी जानकारी

दांत दर्द में आराम

दांत दर्द से आराम पाने के लिए काली मिर्च और तुलसी के पत्तों की गोली बनाकर दांत के नीचे रखने से दांत के दर्द से आराम मिलता है।

डायरिया और पेट की मरोड़ से आराम

गलत खानपान या प्रदूषित पानी की वजय से अक्सर लोग डायरिया की चपेट में आ जाते हैं। खासतौर पर बच्चों को यह समस्या अक्सर होती है। तुलसी की पत्तियां डायरिया, पेट में मरोड़ आदि समस्याओं से आराम दिलाने में कारगर हैं। इसके लिए तुलसी की 10 पत्तियां और 1 ग्राम जीरा दोनों को पीसकर शहद में मिलाकर उसका सेवन करें।

पीलिया के लिए फायदेमंद

पीलिया या कामला एक ऐसी बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज ना करवाने से यह आगे चलकर गंभीर बीमारी बन जाती है। 1-2 ग्राम तुलसी के पत्तों को पीसकर छाछ के साथ मिलाकर पीने से पीलिया में लाभ होता है। इसके अलावा तुलसी के पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से भी पीलिया में आराम मिलता है।  

तुलसी के पौधा से संबंधित प्रश्न

तुलसी का पौधा दान करने से क्या होता है?

तुलसी का पौधा एक पवित्र पौधा है, जो लोग मांस-मदिरा और तामसिक चीजों का सेवन करते हैं उन्हें तुलसी का पौधा दान करने से खुद के घर कंगाली आती है।

किसी को तुलसी का पौधा देने से क्या होता है?

तुलसी का पौधा किसी को उपहार के रूप देना शुभ माना गया है। तुलसी देने का मतलब है कि आप उस व्यक्ति के प्रति सम्मान प्रकट कर रहे है।

तुलसी का पौधा कब नहीं देना चाहिए?

सोमवार, रविवार और बुधवार के दिन तुलसी का पौधा नहीं देना चाहिए।

घर में तुलसी का पौधा छत पर क्यों नहीं रखना चाहिए?

घर में तुलसी का पौधा छत पर इसलिए नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि छत पर पौधे की देखभाल सही नहीं होती और घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है।

तुलसी के पेड़ में क्या बांधना चाहिए?

तुलसी के पेड़ में लाल कलाव बांधना चाहिए।


पोस्ट को शेयर करे