मंगलवार व्रत को लेकर बहुत-सी मान्यताएं है। यह बल, साहस, सम्मान और पुरुषार्थ को बढ़ाने वाला माना जाता है। इस व्रत को रखने से हनुमान जी प्रसन्न होकर हमारे जीवन के सभी संकटों को दूर करते है। साथ ही इस व्रत को रखने सभी प्रकार की शक्तियां और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। मंगलवर के व्रत से न सिर्फ जातक का मंगल दोष दूर होता है। शनि के प्रभाव से पीड़ित व्यक्ति को हनुमान की पूजा से भी राहत मिलती है। हनुमान जी कृपा से बिगड़ते काम बनने लगते है। कहा जाता है कि हनुमान जी को अमर रहने का वरदान प्राप्त है। हनुमान जी का व्रत सभी महिलाएं, पुरुष और कुंवारे लड़के करते है। इसके व्रत करने के कई नियम है।
कैसे करें मंगलवार का व्रत
- मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और लाल रंग का नया धुला हुआ वस्र पहनने। घर के ईशान कोण में हनुमान के आसान के लिए चौकी रखें और बजरंगबली की मूर्ति स्थापित करें। आप हनुमान मंदिर जाकर भी पूजा कर सकते है।
- पूजा में हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाएं, लाल रंग के पुष्प, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा, अर्पित करें।
- मंगलवार के दिन हनुमान को बूंदी, इमारती, बेसन के लड्डू इनमें से किसी भी मिष्ठान का भोग लगाएं, ये बजरंगबली के प्रिय हैं और साथ ही राम-सीता का स्मरण भी करें। इसके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी है।
- हनुमान चालीस या सुन्दरकाण्ड का पाठ करें और अंत में आरती कर दें।
- हर मंगलवार को जरूरतमंद लोगों को गुड़, नारियल, मसूर की दाल, लाल वस्त्र, लाल चंदन, भूमि का दान करना चाहिए।
- संध्याकाल पुनः हनुमान जी का स्मरण करने के बाद ही व्रत का पारण करें।
मंगलवार व्रत के नियम
- मंगलवार के दिन हनुमान जी और श्री राम के नाम का जाप करें।
- इस दिन हनुमान मंदिर जाकर परिक्रमा करें और बंदर को कुछ खिलाएं।
- व्रत में एक ही बार भोजन कर सकते है।
- मंगलवार व्रत के दिन काले और सफ़ेद पहनने से बचे।
- इस आप हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाये।
- इस दिन ज्यादा से ज्यादा नारंगी रंग का प्रयोग करें।
- पूजा के दौरान हनुमान जी को नारंगी रंग के फूल अर्पित करें और खुद भी उस दिन नारंगी वस्र धारण करें।
मंगलवार व्रत सामग्री सूची
मंगलवार व्रत में सफ़ेद पुष्प, सफ़ेद फूल की माला, शुद्ध घी, आकंड़े का फूल, सफ़ेद मिठाई, सफ़ेद चंदन, कलश से भरा जल, बेलपत्र, धतूरा, कपूर, धूप, दीप, सफ़ेद वस्र, नारंगी तिलक और कलावा आदि।
मंगलवार को व्रत रखने के लाभ
- मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और व्रती के सभी संकट हर लेते है।
- रखने से मंगल ग्रह मजबूत होते है और मंगल दोष दूर होते है।
- इस दिन व्रत रखने से व्रती को समाज में मान-सम्मान और यश मिलता है।
- व्यक्ति में हनुमान जी कृपा से बल और साहस का संचार होने लगता है।
ये भी पढ़े: सोमवार व्रत के नियम, इसे कैसे करें और करने के लाभ, पूरी जानकारी
- जो व्यक्ति कर्ज में होता है उसे मंगलवार का व्रत रखने से कर्ज से छुटकारा मिलता है। अगर किसी के व्यवसाय में बाधा आ रही है, तो वह मंगलवार का व्रत कर सकता है। उसकी हर समस्या दूर होगी।
- अगर किसी की संतान नहीं है, तो वह इस व्रत को करें। उसको संतान प्राप्त होगा। उसकी सारे कष्ट दूर होंगे।
मंगल व्रत से संबंधित प्रश्न
मंगलवार के व्रत 21 करके उद्यापन करना चाहिए।
महिलाओं को पूजा के दौरान न ही हनुमान जी को वस्त्र चढ़ाने चाहिए और न ही सिंदूर चढ़ाना चाहिए। महिलाओं का हनुमान जी को जनेऊ अर्पित करना भी शुभ नहीं माना जाता। हनुमान जी को कुछ भी अर्पित करना है तो वह वस्तु उनकी मूर्ति के सामने रख दें।
इस दिन नमक वाला भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन खिचड़ी भी नहीं खा सकते है। शाम को आपको खाने में मीठा ही खाना चाहिए, जैसे-दूध, फल और मेवा आदि।
मंगलवार के दिन बाल काटने, दाढ़ी बनाने और नाखून काटने से बचना चाहिए। ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं, जिससे व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
21 या 45 मंगलवार व्रत रखने के बाद 22वें या 46वें मंगलवार के दिन उद्यापन करना चाहिए। इसके लिए भगवान हनुमान को चोला चढ़ाएं। इसके साथ ही 21 ब्राह्मणों को बुलाकर भोजन कराएं। इसके साथ ही अपनी योग्यता के अनुसार दान -दक्षिणा कराएं।