धन प्राप्ति के लिए तुलसी के उपाय और संकेत

धन प्राप्ति के लिए तुलसी के उपाय और संकेत, पूरी जानकारी

पोस्ट को शेयर करे

हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र माना गया है। तुलसी का पौधा घर में लगाने से बहुत सुख-शांति और समृद्धि होती है और घर में चल रही समस्या भी दूर होती है। अगर में लगी तुलसी की पूजा विधि-विधान से की जाएं। तुलसी के पौधे में माँ लक्ष्मी का वास होता है। इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। तुलसी की जड़ भी काफी पवित्र होती है। अगर आपके घर में किसी न किसी समस्या को लेकर विवाद हो रहा है या आपके घर में धन की कमी होने लगी है, तो तुलसी का उपाय करने से आपकी सारी समस्या खत्म हो जाएगी।

धन की समस्या कम करने के उपाय

  • कार्तिक मास में रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल चढ़ाए और शाम को घी का दीपक जलाएं। लेकिन रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल न चढ़ाये, न तुलसी को छुए और न ही तुलसी के पत्ते तोड़े, केवल दूर से तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं।
  • तुलसी को जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा जरूर करें। कम से कम 3 परिक्रमा करनी चाहिए। यदि संभव हो तो 7, 11, 21 जितनी परिक्रमा हो सकें, करें।
  • कार्तिक माह में हर शुक्रवार को तुलसी में कच्चे दूध में पानी मिलाकर चढ़ाए। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी।
  • कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा, जो धन वैभव देने वाला ग्रह है। इससे जीवन में धन-दौलत, समृद्धि बढ़ेगी।
  • कार्तिक माह में नहाने पानी में कच्चे गाय का दूध और गंगाजल मिलाकर स्नान करें। माँ लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती है और धन की कभी कमी नहीं होती।
  • यदि आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो इसके लिए तुलसी के पत्तों लाल रंग के साफ-सुथरे कपडे में बांधकर किसी धन वाले जगह में रख दें। ऐसा करने से धन के आने के रास्ते मिल जाते है।
  • गणेश जी को तुलसी की जड़ अर्पित करने से सभी प्रकार की बढ़ाए दूर होती है और धन में लाभ होता है।
  • तुलसी के पौधे को पानी में उबालकर पीने से स्वास्थ्य ठीक होता है और साथ में धन का भी लाभ होता है।
  • तुलसी के पौधे पर गन्ने का रस चढ़ाना शुभ माना जाता है। अगर आप हर पंचमी तिथि को तुलसी के पौधे पर जल के साथ-साथ गन्ने का रस चढ़ाते है। ऐसा करने से घर में धन और सुख-शांति बनी रहती है और घर में खुशहाली बनी रहती है।
See also  चेहरे पर एलोवेरा लगाने के नुकसान और फायदे, पूरी जानकारी

तुलसी के संकेत

  • अगर आपके घर के आसपास अन्य छोटे-छोटे पौधे उगने लग जाते है, तो बहुत ही शुभ है। इसका मतलब है कि आपके कमाई में वृद्धि होने वाली है और आपके लिए आय के नए स्रोत भी बन सकते हैं। ऐसा होना आपकी तरक्की का संकेत है।
  • अगर आपके घर में तुलसी का पौधा हरा-भरा होकर उस पर फूल और मंजरी आने लगे, तो समझ लेना लक्ष्मी माँ प्रसन्न है। ऐसे में आपको नियमित रूप से मां लक्ष्‍मी का ध्‍यान करना चाहिए।
  • अगर तुलसी का पौधा अचानक सूखने लगे, तो यह आने वाली विपदा का संकेत होता है। आपके घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ रही है और परिवार में सुख-समृद्धि छीन जाती है। आपस में झगडे और कलेश होने लगते है। इसलिए तुलसी में पानी देने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

ये भी पढ़े: तुलसी माला पहनने के लाभ और धारण करने के नियम, पूरी जानकारी

  • अगर तुलसी के हरे-भरे पत्ते भी गिरने लगे, तो यह अशुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपको आने वाले समय में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आपको सतर्क हो जाना चाहिए और धन का खर्च सोचसमझकर कर करना चाहिए। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको तुलसी के पौधे पर घी का दीपक जलाना चाहिए।
  • कई बार तुलसी के पौधे पास चीटियां जमा होने लगती है। मिट्टी में अपना घर बना लेती है। ऐसा अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि परिवार में जल्द ही कोई गंभीर रूप से बीमार पद सकता है और इसका इलाज कराने के लिए काफी धन खर्च होगा। इसलिए कभी भी तुलसी पर मिठाई या प्रसाद चढ़ाए, तो समय से पहले उठा लें।
See also  सपने में तुलसी की पूजा करते देखने के संकेत, घर में तुलसी के फायदे

धन और तुलसी से संबंधित प्रश्न

तुलसी के पास क्या रखने से धन की प्राप्ति होती है?

तुलसी के पास शालिग्राम रखने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और तरक्की के योग बनते हैं।

पर्स में क्या रखने से धन आता है?

पर्स में चावल के दाने रखने से धन में अपार वृद्धि होती है। मां लक्ष्मी को गोमती चक्र प्रिय है। पर्स में गोमती चक्र रखने से जातक को कर्ज से छुटकारा मिलता है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

तुलसी के पौधे में क्या बांधना चाहिए?

कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी के नीचे पीला और लाल कलावा जरूर बांधना चाहिए।

घर में क्या रखने से धन आता है?

घर में पीतल, तांबा या फिर चाँदी का पिरामिड लाना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की वृद्धि होती है।

तुलसी का पत्ता पर्स में रखने से क्या होता है?

तुलसी का पत्ता पर्स में रखने आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती।


पोस्ट को शेयर करे

Posted

in

by

Tags: